JEE एडवांस्ड एग्जाम रिजल्ट 2019: आनंद सुपर 30 के 18 बच्चों ने मारी बाजी


आईआईटी रुड़की ने ज्वॉइंट इंट्रेंस टेस्ट (JEE) एडवांस्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है | परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है | इस परीक्षा में आनंद सुपर 30 का जलवा फिर कायम रहा है | कोचिंग के 30 में से 18 छात्रों ने परीक्षा में कामयाबी पाई है | JEE Advanced का रिजल्ट आने के बाद आनंद कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ''आज फिर से एक बार मेहनत से निर्धनता हार गयी. जश्न का माहौल. सब खुश. तमाम मुश्किलों के बावजूद आज न सिर्फ 18 स्टूडेंट्स ने आई.आई.टी में बाजी मारी बल्कि बाकी स्टूडेंट्स ने भी जिस तरह से जे.ई.ई मेन में प्रदर्शन किया है, उनका भी एन.आई.टी में एडमिशन तय. धन्यबाद आपके सपोर्ट के लिए |''

अभयानंद सुपर 30 के 15 छात्र सफल

अभयानंद सुपर 30 के 21 में से 15 छात्रों ने बाजी मारी है. विशेष बात ये है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं |

[ads id="ads1"]

छपरा में देबमोये दे ने किया टॉप, शारदा क्लासेज से छपरा में रह कर की थी तैयारी

जहाँ IIT में जाने के लिए बिहार से छात्रों का पलायन कोटा की तरफ होता था और कोई ये सोच नहीं सकता था की छपरा में रह कर भी IIT की परीक्षा में सफलता पाया जा सकता है। इस पूरी सोच को बदलते हुए छपरा के देबोमाये डे ने इतिहास रचा है। आज JEE Advanced का रिजल्ट आया है और देबोमाये ने JEE में ऐसा रैंक लाया है जहा इनका IIT में जाना तय हो गया है। EWS में 333 रैंक ला कर इन्होने सारण डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन किया है। देबोमाये को mains में 99.62 परसेंटाइल आया था और जनरल में 3955 रैंक ला कर इन्होने IIT में जाना तय कर लिया है।

महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप 

टॉप करने वाले महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता चंद्रेश ने JEE Main 2019 में 100 NTA स्कोर प्राप्त किया था | JEE Mains exam में उनकी रैंक 18 थी | उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं | हिदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र के हैं और उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं |
आनंद कुमार ने पटना की तरह रांची में भी सुपर 30 कोचिंग संस्थान खोलने की योजना बना रहे हैं |

[ads id="ads2"]

आनंद कुमार पर आ रही है फिल्म


सुपर 30 की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार उत्तर भारतीय छात्रों में बड़े स्तर पर प्रेरणास्रोत के तौर भी देखे जाते हैं. आनंद कुमार की जिंदगी पर बॉलिवुड स्टार ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'आनंद सुपर 30' जल्द ही रिलीज होने वाली है | इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है |

0/Write a Review/Reviews

Previous Post Next Post